रांची, अप्रैल 4 -- खूंटी, प्रतिनिधि। झारखण्ड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा सातवां पुनरीक्षित वेतनमान का अंतर बकाया राशि व नव नियुक्त शिक्षकों का दिसंबर 2023 तक का बकाया भुगतान के संबंध में बुधवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।इस संबंध में उपायुक्त को अवगत कराया कि खूंटी, मुरहू एवं अड़की स्थित अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं का भुगतान नहीं किया गया। जबकि निदेशालय से भुगतान आदेश प्राप्त था। वहीं जिला के सभी प्रखंडों का विपत्र राशि झारनेट से निकल चुका था। बावजूद इसके विपत्र को रिवर्स कर केवल तीन प्रखंड खूंटी, मुरहू एवं अड़की के शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया। साथ ही भुगतान का आदेश शिक्षकवार किया जाना था। लेकिन वैसे शिक्षकों को भुगतान किया गया, जिनका नाम सूची में नहीं था। इसके साथ ...