लातेहार, फरवरी 9 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड में मनरेगा योजना अन्तर्गत टीसीबी, मेढ़बांधी,कूप निमार्ण का कार्य संचालित हो रहा है। लेकिन साढ़े तीन माह से मनरेगा योजना में एक भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे कारण कूप निमार्ण कार्य समेत अन्य कार्य अधूरे में लटक गया है। इस संबंध में गढ़बुढ़नी पंचायत के मुखिया रेणू तिग्गा ने बताया कि कूप निमार्ण करने के लिए बीडीओ द्वारा मार्च तक मौखिक आदेश दिया गया है। ससमय भुगतान नहीं होने से योजना पूर्ण नहीं हो सकती है। उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना अन्तर्गत संचालित योजना का ससमय भुगतान नहीं होने की स्थिति में मजदूर काम की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। मुखिया संघ महुआडांड़ ने मजदूरों को बकाया भुगतान देने की मांग उपायुक्त लातेहार से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...