गाज़ियाबाद, मार्च 8 -- गाजियाबाद। शहर के लोगों को इस साल एक और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया को एनएच-9 से जोड़ने के लिए चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पर बने रहा रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके बनने से करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एनएच-9 और लाल कुआं पर वाहनों का दबाव भी कम होगा।चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग से दिल्ली-कानपुर-हावड़ा लाइन पर लगभग 200 ट्रेनें गुजरती हैं। साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र को एनएच-9 से जोड़ने के लिए यहां एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। इससे बनने से नोएडा एक्सटेंशन तक बिना रोकटोक के यातायात संचालित हो सकेगा। यह रेल ओवरब्रिज करीब 600 मीटर लंबा और 9.5 मीटर चौड़ा होगा, जिसमें इनबाउंड और आउटबाउंड ट्रैफिक के लिए दो लेन होंगे। इस आरओबी पर करीब ...