गिरडीह, मार्च 25 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के साली पंचायत अंतर्गत रैनटांड़ कुसैया में स्थित सूफी संत बाबा सलीम शाह चिश्ती रहमतुल्ला अलेह की मजार पर हजारों मुरीदों ने रविवार को चादरपोशी की। बाबा के मुरीदों द्वारा क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने हेतु परंपरा का निर्वहन करते हुए 55 वां कौमी एकता कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया। चूंकि बारह वर्ष पूर्व बाबा ने पर्दा किया था लिहाजा 12 वें उर्स का भी आयोजन किया गया। उनके मुरीदों ने बताया कि बाबा बेरमो कोलियरी में नौकरी करते थे और लोगों में कौमी एकता का दीप जलाते थे। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अनुयाई रहे बाबा सलीम शाह चिश्ती गंगा जमुनी तहजीब के पक्षधर थे। इस क्षेत्र के सैकड़ों लोग कोलियरी में काम करते थे और लोगों ने उन्हें 70 के दशक में रैनटांड़ कुशैया बुलाया। सलीम शाह चिश्ती को यह क्षेत्र बहुत ...