देवरिया, फरवरी 25 -- देवरिया, निज संवाददाता।जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना। कुछ मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच कर कई समस्याओं का निस्तारण कराया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गौरी बाजार थाने में जनसमस्याओं को सुना। जहां पर 3 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्व व पुलिस की टीम का गठन कर समस्या के निस्तारण को निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने थाना मदनपुर में जनसमस्याओं को सुना, जहा पर 1 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ और उसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। रुद्रपुर में 4 प्रार्थना पत्रों में 2 का मौके पर ही निस्तारण किय...