लखनऊ, अप्रैल 3 -- उत्तर प्रदेश में लोकसभा का मुकाबला मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले एनडीए और समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच होगा। अकेले चुनाव लड़ रही बसपा इन दोनों गठबंधनों के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती है। इन सबके बीच एक और ऐसा गठबंधन हुआ है जो भाजपा से ज्यादा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठजोड़ को परेशान कर सकता है।  लोकसभा चुनाव के लिए सियासी पारा चढ़ने के बीच उत्तर प्रदेश में एक नया गठबंधन सामने आया है। ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलाइंस’ (इंडिया) गठबंधन से नाराज होकर अलग हुए अपना दल (कमेरावादी) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुसलमान) न्याय मोर्चा बनाकर उत्तर प्रदेश में साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। एआईए...