मेरठ, मार्च 6 -- मेरठ। समाजवादी मजदूर सभा के बैनर तले मंगलवार को सपाइयों ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया। एक दिवसीय भूख हड़ताल की। राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम दीपक मीणा को सौंपा। प्रदर्शन में सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निगम मेरठ पहुंचे। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी व पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि सरकारी संस्थानों का निजीकरण एवं निगमीकरण किया जा रहा है। अप्रत्यक्ष रूप से पिछड़ों और दलितों का आरक्षण खत्म किया जा रहा है। प्रदर्शन में निरंजन सिंह, रविन्द्र प्रेमी, मंजूर मलिक, हिमांशु सिद्धार्थ, शशिकांत गौतम, ओमप्रकाश, मृदुला यादव, उर्मिला, हरप्रीत आहूजा, संदीप यादव, विनय चौधरी, पृथ्वी...