भभुआ, फरवरी 10 -- पटेल चौक से सैकड़ों की शिकर मसाल लेकर पहुंचे एकता चौकशिक्षकों ने साक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेने का दिया संदेश भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार शिक्षक एकता संघ की जिला इकाई से जुड़े नियोजित शिक्षकों ने शनिवार सक्षमता परीक्षा के विरोध में मसाल जुलूस निकाला। अध्यक्षता संघ के जिला संयोजक संतोष कुमार प्रसाद ने किया। नियोजित शिक्षक शहर के पटेल चौक पर एकत्रित हुए और वहां से अपने हाथों में मसाल लेकर एकता चौक तक सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए गए। वह सरकार की तानाशाही नीति के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। उनका कहना था कि इतने दिन की नौकरी करने के बाद भी सरकार अभी तक परीक्षा ही ले रही हैं। जबकि शिक्षक कई वर्षों से विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं और उनके पढ़ाए हुए छात्र समाज और देश में अच्छी मुकाम हासिल करें रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह सक्ष...