हरिद्वार, फरवरी 28 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. सीवी रमन की याद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. बीडी जोशी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा विज्ञान के प्रति जिज्ञासा की प्रवृति प्रबल होती है। नई शिक्षा नीति ने सभी के लिये ज्ञान के द्वार खोल दिए हैं।उन्होंने कहा कि महान लोगों की सफलता के पीछे कड़ी मेहनत और असंख्य असफलताएं होती हैं। तब कहीं जाकर कोई अविष्कार होता है। कार्यक्रम का मुख्य विषय विकसित भारत के लिये स्वदेशी प्रौद्योगिकी का महत्व रखा गया। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि हमारी चार पीढ़ियों में जल के उपयोग करने के तरीके में बदलाव आया है। पहले नदी का, फिर कुएं का, फिर हैडपंप और अब बोतल बंद पानी का उपयोग मानव पीने के लिए कर रहा है। यह बदलाव मानव को प्राकृति से...