कोलकाता, फरवरी 18 -- पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में बवाल के बाद टीएमसी नेता की गिरफ्तारी हुई है। जिससे संदेशखाली में टीएमसी के लिए सियासी संकट पैदा हो गया है। इसे देखते हुए तीन टीएमसी मंत्रियों को संदेशखाली भेजा गया है। कालीनगर गांव में एकत्र हुए पीड़ित लोगों से मिलने के बाद अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस, सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक और वन मंत्री बीरबाहा हांसदा ने कहा कि टीएमसी पीड़ितों के लिए धन जुटाएगी और उन लोगों को मुआवजा देगी जिन्हें टीएमसी नेताओं के कारण नुकसान हुआ है। इस बारे में बोलते हुए बोस ने कहा, "हम यहां शिकायतें सुनने और अपने स्थानीय नेताओं से मिलने आए हैं। आरोपी व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।" शनिवार को संदेशखाली कांड के मद्देनजर तृणमूल नेता शिवप्रसाद हाजरा (शिबू) को गिरफ्तार कर लिया गया...