रांची, अप्रैल 8 -- बेड़ो, प्रतिनिधि।संत जगत ज्ञान महर्षि मेंहि पब्लिक स्कूल पुरियो में सोमवार को नए सत्र 2024-2025 का पठन पाठन शुरू किया गया। इस दौरान विद्यालय में माता सरस्वती की पूजा करते हुए महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी शामिल हुए। वहीं नए सत्र की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु बच्चों द्वारा योग, एरोबिक्स आदि अन्य गतिविधियां संचालित की गईं। स्कूली बच्चों के बीच प्रसाद तथा मिठाइयों का वितरण किया गया। शिक्षकों द्वारा बच्चों से हस्तनिर्मित कलाकारियों का निर्माण कराया गया। इसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य संदीप राज ने कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ शारीरिक तथा मानसिक विकास पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस विद्य...