रांची, फरवरी 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के बीएड विभाग में महिंद्रा ग्रुप से संबंधित नंदी फाउंडेशन, चेन्नई के सहयोग में संचार कौशल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएड-एमएम विभाग की समन्वयक डॉ शालिनी मेहता ने कहा कि बीएड प्रशिक्षु छात्राओं में संचार कौशल के विकास से शिक्षण कौशल में दक्षता आती है, जो कि आधुनिक शिक्षा पद्धति के लिए आवश्यक है।संसाधनसेवी मेरी मनीषा लकड़ा ने संचार कौशल और कार्यस्थल कौशल पर विस्तार से चर्चा कर समूह संप्रेषण के विभिन्न आयाम से छात्राओं को अवगत कराया। प्रोफेसर इंचार्ज डॉ लिली बनर्जी, प्राध्यापक सहित छात्राओं की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...