मेरठ, मार्च 13 -- मोदीपुरम। शोभित विवि में मंगलवार को कंप्यूटर साइंस विभाग ने यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर में एसयू कोड क्वेस्ट का आयोजन किया। कार्यक्रम आयोजक प्रो. डॉ. ममता बंसल और प्रो. अभिनव पाठक ने बताया की तेज समस्या समाधान की कौशल, एल्गोरिदमिक कुशलता और रणनीतिक सोच महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभागी अक्सर डेटा संरचनाओं, एल्गोरिदमों और गणितीय अवधारणाओं का उपयोग करते हैं ताकि समस्या को हल कर सकें। टॉपकोडर और लीटकोडर जैसे प्लेटफ़ॉर्म गहरी सोच वाले कोडिंग प्रतियोगिताओं को होस्ट करते हैं। इस अवसर पर इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रो. डॉ. विनोद त्यागी, कंप्यूटर साइंस विभाग की निदेशिका प्रो. डॉ. निधि त्यागी, कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक राजेश पांडेय, राजीव कुमार, विजय माहेश्वरी, विनीत विश्नोई, सुरभि सरोहा, निम्रा, शिखा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...