आगरा, अप्रैल 8 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 10 अप्रैल तक आवेदन का दिया वंचित शिक्षकों को मौका आगरा, कार्यालय संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने एक बार फिर शोध निदेशक बनने के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे हैं। विवि के आवासीय संस्थान, कॉलेजों के ऐसे शिक्षक जो पूर्व में आवेदन वंचित रह गए थे। ऐसे सभी शिक्षकों को आवेदन का मौका दिया गया है। विवि ने शोध निदेशक बनने के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। बता दें कि विश्वविद्यालय ने सितंबर 2023 में शोध निदेशक बनने के लिए शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। आवेदन लेने के लगभग सात महीने बाद विवि ने शोध निदेशक और सीटों की संख्या को तय कर दिया है। इसके बाद पिछले महीने विवि ने सत्र 2023-24 के लिए शोध पर्यवेक्षक और रिक्त सीटों का ब्योरा जारी किया था। विवि की ओर से ऑनलाइन की गयी सूची में विभिन्न विषयों...