सोनभद्र, फरवरी 9 -- रेणुकूट। कर्मचारी बीमा चिकित्सालय के स्थानीय चिकित्सालय के कर्मियों ने मुर्धवा स्थित निजी औद्योगिक प्रतिष्ठानआदित्य बिड़ला कार्बन में कैंप लगाकर बीमांकित व्यक्तियों और उनके परिजनों का इलाज किया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशुतोष दत्त त्रिपाठी ने कैंप में आए लोगों को आधुनिक जीवन शैली से पैदा होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचने और स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ईएसआईसी स्कीम के तहत विभिन्न प्रकार के लाभ के बारे में भी बीमाधारकों को बताया। शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी की जांच की गई। इस दौरान डॉ आनंद कुमार पटेल, डॉ अखिलानंद मिश्रा, डॉ राहुल यादव, डॉ चक्रवर्ती, डॉ अशोक चौधरी, रमेश राय, शैलेंद्र, सुरेश तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...