जमशेदपुर, फरवरी 13 -- सरकारी स्कूलों से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को सेवानिवृत्ति के बाद पावना के भुगतान के लिए अब दफ्तरों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। शिक्षा विभाग की ओर से सेवानिवृत्ति के तीन माह पूर्व ही सभी बकाया सहित प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया गया।विभाग से जारी पत्र में कहा गया कि सेवानिवृत्त होनेवाले पदाधिकारी, कर्मचारी, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को पावना का भुगतान ससमय नहीं होने से वे अक्सर न्यायालय में वाद दायर करते हैं। इसके कारण विभाग को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। निर्देश दिया गया कि सेवानिवृत्ति की तिथि के तीन माह पूर्व ही सभी बकाया रहित प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा सेवानिवृत्ति के दिन ही सभ...