बांका, अप्रैल 28 -- बांका। नगर प्रतिनिधिनगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 14 एवं 15 में पिछले कई महीनो से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी एवं तपती दोपहरी के बीच वार्ड वासियों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। हाहाकार इसलिए नहीं की जलस्तर नीचे चल गया है,बल्कि सिस्टम की लापरवाही के चलते पानी की किल्लत हो रही है। दरअसल शहर में पानी की किल्लत दूर करने के लिए नगर परिषद एवं पीएचईडी विभाग द्वारा हर घर जल नल का पाइप लाइन बिछा कर लोगों के घरों में शुद्ध पेय जल पहुँचाया जा रहा है। लेकिन पदाधिकारियों की अनदेखी के कारण वार्ड 14 एवं 15 के कई लोगों को पिछले 6 महीने से इसका लाभ नही मिल पा रहा है। नगर परिषद कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर दो-दो जगह पानी सप्लाई की पाइप 6 महीने से फटी पड़ी हुई है। जिससे हर रोज सैकड़ो लीटर पानी सड़क पर यूं ही बर...