प्रयागराज, अप्रैल 28 -- प्रयागराज। गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में बिजली कटौती का संकट खड़ा हो गया है। स्थिति यह है कि कई मोहल्लों में दिन में चार से छह बार बिजली गुल हो जा रही है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेलियरगंज उपकेंद्र के रसूलाबाद एडीए कॉलोनी में शनिवार की रात 11.30 बजे बिजली गुल हो गई। उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि उपकेंद्र के सीटी ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की वजह से बिजली बंद हुई है। लगभग एक घंटा मरम्मत के बाद बिजली बहाल हो पाई। इस दौरान हजारों लोग भीषण गर्मी से जूझने के लिए विवश हुए। मोहल्ले के सुरेश मिश्रा और अमित द्विवेदी ने बताया कि मोहल्ले में हर दिन औसतन चार से छह बार बिजली गुल हो रही है। इसी तरह रविवार की सुबह से ही छोटा बघाड़ा, शिवकुटी, श्री निकेतन विहार कॉलोनी, राजरूपपुर, मुंडेरा, ट्रांसपोर...