पिथौरागढ़, अप्रैल 8 -- व्यास जनजाति संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजन नबियाल की अध्यक्षता में सात ग्रामसभा की बैठक हुई। इस पर व्यास घाटी के सातों ग्राम सभाओं ने लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया।सोमवार को हुई बैठक में नाबी मिलनघर में हेली यात्रा से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई। इसमें व्यास घाटी के सात ग्रामसभा बुदी, गर्बयांग, नपलच्यु, गुंजी, नाबी, रोंगकोंग और कुटी के ग्रामीण शामिल रहे। व्यास जनजाति संघर्ष समिति अध्यक्ष नबियाल ने कहा कि पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से शासन स्तर पर हेली सेवा के विरोध में ज्ञापन भी दिया जा चुका है। जिस पर शासन ने कोई सुध नहीं ली। बैठक में वक्ताओं ने माइग्रेशन से पूर्व बिना मंदिर के कपाट खुले शुरू की गई आदि कैलास यात्रा को धार्मिक मान्यताओं के विपरीत बताया। बैठक में सात...