मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।व्यवहार न्यायालय परिसर में मंगलवार से डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। मंगलवार को इसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित होने से 24 घंटे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णयों और सिद्धांतों तक ऑनलाइन पहुंच हो सकेगी। इससे अन्य संसाधानों तक असीमित पहुंच होने के साथ ही भविष्य की पीढ़ियों के लिए ज्ञान का भंडार भी सुरक्षित किया जा सकेगा। डिजिटल लाइब्रेरी के स्थापित होने से न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों और अन्य विधिक पुस्तकों की व्यापक स्तर पर उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...