महाराजगंज, मार्च 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम।विश्व श्रवण दिवस पर जिला अस्पताल सहित सभी ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। डॉक्टरों ने कान की बीमारी से बचने के लिए लोगों को तरीका बताया। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में ईएनटी सर्जन डॉ. अनिरूद्ध चौहान ने कहा कि कान में पानी जाने से कई बीमारियां होने की आशंका अधिक हो जाती है। ऐसे में स्नान करने से पहले कान में रूई डाल लेना चाहिए। यदि कान में दर्द शुरू हो तो तत्काल ईएनटी से परामर्श लेना चाहिए। इलाज में देरी होने पर सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डीआईओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि अधिकांश माताएं बच्चों को कान में तेल डालती है, जो गलत है। तेल से कान में कई तरह की बीमारियां हो सकती है। ...