हजारीबाग, फरवरी 8 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधिविनोबा भावे यूनिवर्सिटी स्थित तालाब में मत्स्य पालन, प्रशिक्षण और मत्स्य विज्ञान में डिप्लोमा के लिए विश्वविद्यालय और एनजीओ शक्ति, रांची के साथ एक एमओयू साइन किया गया है । इसी के तहत तालाब में गुरूवार को खाद और चूना डाला गया। ताकि पानी को मत्स्य पालन के लिए नियंत्रित किया जा सके।इसके अलावा पांच क्विंटल फइनगरलइगस को तालाब में छोड़ा गया। जन्तु विज्ञान शिक्षक सह विवि के सीसीडीसी डाॅ केके गुप्ता ने अनुमानित किया है कि लगभग छह लाख की उत्पादकता इससे बढ जायेगी। मौके पर विवि के कुलसचिव डाॅ एम आलम,डीन, डीएसडब्लू सह कुलानुशासक डॉ मिथलेश कुमार , वित्त पदाधिकारी डा सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा , सीसीडीसी, सहायक कुलसचिव डा विकास कुमार , जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष ,डॉ बीके गुप्ता,डॉ राजेन्द्र,डॉ मनोज कुमार सहित...