लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से नाराज सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। इस दौरान सदन में दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक भी हुई। बुधवार को विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर प्रमाण प्रतिष्ठा पर टिप्पणी की तो भाजपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। वे सदन की कार्यवाही रोक कर राम मंदिर पर चर्चा कराने की मांग करने लगे। स्वामी प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसा प्रचारित कर रही है, जैसे राम पहले थे ही नहीं जबकि सच्चाई यह है कि राम की हजारों साल से पूजा होती रही है। उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भाजपा का था। इस कार्यक्रम की वजह से लाखों लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया...