चक्रधरपुर, फरवरी 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता । चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने मंगलवार को विधानसभा में चक्रधरपुर जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में बंद पड़े बीएड की पढ़ाई का मुद्दा उठाया। उन्होंने विधानसभा में प्रश्न किया कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में बीएड संकाय का अपना भवन है। इसका जवाब स्वीकारात्मक मिला। महाविद्यालय में पूर्व में बीएड की पढ़ाई होती थी जो अब बंद कर दी गई है। बीएड की पढ़ाई बंद होने के कारण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को अन्यंत्र जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जहां जवाब दिया गया कि कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर्गत चक्रधरपुर में मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर में सत्र 2015-17 से बीएड की पढ़ाई चल रही है। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय में पुन: पढ़ाई का मुद्दा ...