आजमगढ़, फरवरी 21 -- शाहगढ, हिंदुस्तान संवाद।विद्युत संविदा कर्मियों ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को ऊर्जा मंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव को सौंपा। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग की। ज्ञापन सौंपने के बाद कर्मियों ने कार्यालय के सामने बैठक कर विचार-विमर्श किया। विद्युत कर्मचारी महासंघ के बैनर तले संगठन के जोन प्रभारी राम दुलारे गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर को आजमगढ मण्डल के मुख्य अभियन्ता आशुतोष श्रीवास्तव को उर्जा मन्त्री एके शर्मा को सम्बोधित अपने समस्या से संबंधित सोलह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने के पश्चात मुख्य अभियन्ता कार्यालय के सामने बैठक कर विचार-विमर्श किया। विद्युत विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश ब्यापी...