लखनऊ, फरवरी 6 -- विद्युत पेंशनर्स परिषद ने उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद के पेंशनरों को भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में शामिल करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष भारत भूषण गोयल व प्रमुख महासचिव कप्तान सिंह ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन व अन्य सहयोगी ऊर्जा निगमों में कैशलेस इलाज की सुविधा कुछ स्थानों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी के एक-दो अस्पतालों तक सीमित है। इससे आपातकालीन स्थिति में गंभीर बीमारी पर आर्थिक संकट के कारण लोग समय पर अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सहित अन्य महानगरों में एक-दो सुविधा सम्पन्न अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...