पूर्णिया, अप्रैल 4 -- हरदा, एक संवाददाता।मदन आदर्श मध्य विद्यालय हरदा के प्रधानाध्यापक राज किशोर यादव, मध्य विद्यालय उफरैल के प्रधानाध्यापक अर्चना, मध्य विद्यालय बैगना के प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान, मध्य विद्यालय अ. जा. मजरा के प्रधानाध्यापक नंद किशोर भगत की अध्यक्षता में विद्यालय के बच्चों को प्रगति पत्र दिया गया। इस मौके पर शिक्षक एवं अभिभावक के बीच संगोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि अभिभावकों को कक्षा 5 से 8 तक परीक्षा फल दिखाया गया। अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अभिभावकों से कहा गया कि नियमित पठन-पाठन के लिए बच्चों को विद्यालय भेजें। वहीं शिक्षक को भी दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर सभी शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...