गिरडीह, मार्च 25 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को वोकेशनल सब्जेक्ट ब्यूटी एवं वेलनेस एवं टूरिज्म एन्ड हॉस्पिटैलिटी के तहत व्यवसायिक जानकारी दी गई। इस क्रम में विद्यार्थियों को गावां स्थित सेवन कलर्स रेस्टूरेंट समेत अन्य स्थानों का भ्रमण करवाकर व्यवसायिक जानकारी दी गई। बाद में विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया। सत्र 2022-2024 के सभी छात्र छात्राओं को सम्बंधित ट्रेड का इंटर्नशिप सर्टिफिकेट दिया गया। वहीं उनकी सुखद भविष्य की भी कामना की गई। उक्त कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय में होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राधानाचार्य ब्रजेश कुमार पांडेय ने की जबकि म...