रामगढ़, अप्रैल 3 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू डैम के निकट वारिस पब्लिक स्कूल में बुधवार को आशीर्वचन समारोह आयोजित हुआ। साथ ही नए सत्र की कक्षाएं आरंभ की गई। मौके पर स्कूल के निदेशक वारिस खान ने बच्चों को मार्गदर्शित करते हुए जीवन में आने वाली हर चुनौतियों को हराते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मनुष्य को जीवित रहने के लिए जैसे भोजन की आवश्यकता है। वैसे ही बेहतर जीवन जीने के लिए शिक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चों के कंधों पर समाज और देश को आगे ले जाने की जिम्मेवारी है। इसलिए खेल कूद के साथ खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने माता पिता के सपनों को साकार करें। मौके पर रेखा रानी, मंजू, अंजलि, डोली, ऋषिका, मरियम, बबीता, तरन्नुम, स्मृति, निर्मला, प्रीति आदि शिक्षिकाएं उपस्थित ...