गया, फरवरी 11 -- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर शनिवार को पुलिस अधिकारियों और एसएसबी ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में भ्रमण किया और वहां की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। वे बिहार-झारखंड सीमा क्षेत्र का भी सुरक्षात्मक जायजा लिया। जहां चेक पोस्ट लगाए जाएंगे। चुनाव में नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे।पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जांच कर जल्द रिपोर्ट देने की सौंपी गई है जिम्मेदारी :- लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं, क्या नहीं, इसके लिए विभाग ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट जल्द देने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के मद्देनजर शनिवार को एसडीपीओ सतीश कुमार, एसएसबी 32वीं वाहिनी जी समवाय गुरपा के प्रभारी मनीष ...