बिहारशरीफ, फरवरी 12 -- लोन दिलाने के नाम पर हजारों लोगों से करोड़ों की ठगीठगी के शिकार हुए लोगों ने दीपनगर थाना पहुंच एफआईआर के लिए दिया आवेदन आवेदकों ने कहा-प्रोसेसिंग फी के नाम पर लिया गया था तीन-तीन हजार महीनों बीत जाने के बाद भी नहीं मिला लोन, कथित कंपनी बोरिया-बिस्तर समेटकर फरार फोटो : दीपनगर लोन : दीपनगर थाना के पास सोमवार को तीन हजार का रसीद दिखाते ठगी के शिकार लोग। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। जिले में भोले-भाले हजारों लोगों से व्यवसाय व अन्य कामों के लिए बैंक से लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। प्रोसेसिंग फी के नाम पर आवेदकों से तीन-तीन हजार रुपए लिए गए हैं। ठगी के शिकार हुए सैकड़ों लोग सोमवार को दीपनगर थाना पहुंच कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। आवेदकों की मानें तो हजारों लोगों से करोड़ों की ढगी की गयी है। काफी दे...