टिहरी, मार्च 4 -- मातलीधार-लवाधार सड़क का मलबा गांव के गदेरे में डालने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने मलबे को हटाने के कड़े निर्देश लोनिवि चंबा को दिए। जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों व मांग-पत्रों व त्वरित कार्रवाई करने को कहा।सोमवार को जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में डीएम मयूर दीक्षित ने आम लोगों की शिकायतों को सुनते हुए 20 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। विकासखण्ड चम्बा के ग्राम पंचायत भाटूसैंण के गुरु प्रसाद डबराल ने मातलीधार-लवाधार सड़क निर्माण के दौरान सड़क कटान का मलबा गांव के गदरे में डालने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने लोनिवि चम्बा को मिट्टी हटाने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...