भागलपुर, फरवरी 25 -- सबौर। शनिवार की अल सुबह से ही बाईपास सड़क पर भारी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी। जिसके कारण जाम लग रहा था। लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही थी। बंसीटीकर मोड़ के समीप भारी वाहनों एवं हल्के वाहनों को निकालने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही थी। बायपास टीओपी थाना से लेकर विक्रमशिला पुल तक वाहनों की लंबी कतार थी। वाहन चालकों ने बताया कि 2 बजे रात से ही लाइन में खड़े हैं। स्थानीय लोगों ने बताया माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने आए लोगों द्वारा भीड़ के कारण जगह-जगह आवागमन बाधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...