नई दिल्ली, मार्च 4 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा की कारों का बोलबाला है। पिछले कुछ सालों में हुई कार की बिक्री का डेटा भी दिखता है कि ग्राहकों के बीच टाटा की कारों की डिमांड जबरदस्त है। इसमें हाल के महीनों में सबसे बड़ा योगदान टाटा की बेस्ट सेलिंग SUV टाटा नेक्सन और टाटा पंच (Tata Punch) का है। बता दें कि टाटा पंच में पिछले 6 महीनों में 89,015 यूनिट कार की बिक्री कर डाली। अगर इस दौरान प्रतिदिन के हिसाब से कैलकुलेशन करें तो हर दिन लगभग 494 कारों की बिक्री हुई। वहीं, जनवरी, 2024 में तो टाटा पंच भारत की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार जबकि पहली सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गई। आइए जानते हैं पिछले 6 महीनों में टाटा पंच की बिक्री और इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी रही टाटा पंच की बिक्री बता दें कि टाटा पंच जनवरी, 2024 में 17,978 यूनि...