लखनऊ, मार्च 11 -- Lok Sabha Election 2024: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव कराने के लिए यूपी पुलिस इस बार बड़े पैमाने पर तकनीकी का सहारा ले जा रही है। जी हां, साढ़े तीन लाख से ज्यादा पुलिस कर्मी तो विभाग की बड़ी ताकत तो हैं ही, आम लोगों की मदद के लिए बनाए गए सी-प्लान ऐप से जुड़े 15 लाख लोग भी पुलिस के सूचना तंत्र का खास हथियार होंगे। इसके अलावा लगभग 10 लाख सीसीटीवी कैमरे उसकी डिजिटल आंख के तौर पर काम करेंगे। यूपी पुलिस ने सी-प्लान ऐप का पहली बार प्रयोग 2019 के लोकसभा चुनाव में किया था। इसके बाद 2021 में अपेक्षाकृत बड़े क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। यह अफवाहों से लड़ने में बेहद कारगर माना जाता है। इसके जरिए अब 15 लाख लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने की व्यवस्था हो चुकी है। डीजीपी ...