लखनऊ, मार्च 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान 12 सेवाओं के कार्मिक मतदान दिवस के दिन ड्यूटी पर होने के कारण पोलिंग स्टेशन पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर मतदान करने की स्थिति में न हों, ऐसे कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्मिकों के द्वारा फार्म-12 डी भरकर और अपने विभाग के नामित नोडल अधिकारी से सत्यापित कराकर संबंधित चरण/निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के पांच दिन के अंदर रिटर्निंग आफिसर के पास जमा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में 12 सेवाओं जैसे-सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (आकस्मिक एवं एम्बुलेंस सेवा), डाक विभाग, ट्रैफिक पुलिस,...