मेरठ, अप्रैल 30 -- मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से इस बार कोई भी सांसद बने, कोई भी चुनाव जीते, रिकार्ड बनेगा। बूथवार रिपोर्ट के बाद भाजपा, सपा, बसपा के नेताओं का यह दावा है। इनका कहना है कि 2024 का चुनाव इतिहास और रिकार्ड बनाने वाला है। रिजल्ट कुछ भी हो, लेकिन मुकाबला कांटे का रहेगा। 1952 से लेकर अब तक कुल 18 बार लोकसभा का चुनाव हुआ है। मेरठ से 1991 को छोड़कर हर चुनाव में दलों और प्रत्याशियों की भागीदारी रही। कांग्रेस और भाजपा अब तक मेरठ सीट पर छह-छह बार चुनाव जीती है। जनता पार्टी, जनता दल, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और बसपा एक-एक बार लोकसभा चुनाव जीती है।  अब सबकी नजर 2024 के लोकसभा चुनाव पर है। 2024 में जो भी पार्टी जीतेगी तो एक रिकार्ड बनेगा। यह भाजपा, सपा, बसपा के नेताओं का कहना है। भाजपा जीतती है तो लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने का रिकार्ड बन...