पलामू, अप्रैल 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लोकसभा आम चुनाव में पलामू जिला प्रशासन को 1167 गाड़ी की आवश्कता होने का प्रारंभिक अनुमान लगाया गया है। इसके विरुद्ध अबतक 872 गाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। आवश्यकता से अधिक गाड़ियों को अधिग्रहित कर ऑन लाइन पंजीयन करने का कार्य तेजी से चल रहा है।पलामू जिला परिवहन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आवश्यक 1167 गाड़ी में से 872 गाड़ी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। चुनाव को लेकर 501 बड़ी बस, 498 छोटी गाड़ी एवं 168 ट्रक की आवश्यकता होगी। नौ मई तक 320 बस की आवश्यकता है। पुलिस को 18 अप्रैल से वाहनों की जरूरत पड़ेगी क्योंकि बाहर से जो भी पैरा मिलिट्री पुलिस चुनाव के लिये जिले में आना शुरू हो जायेगा। उसके लिए बस व अन्य छोटे वाहनों की भी आवश्यकता होगी जबकि 116 वाहन सुरक्षित रखी जाएगी। ल...