नई दिल्ली, मार्च 8 -- टेक ब्रैंड लेनोवो की ओर से भारतीय मार्केट में नया लैपटॉप Lenovo Yoga Slim 7i पेश किया गया है और यह प्रीमियम सेगमेंट में बाकी विकल्पों की छुट्टी कर सकता है। इसमें बड़े OLED डिस्प्ले के अलावा 1TB स्टोरेज और इंटेल प्रोसेसर दिया गया है। बेहद स्लीक डिजाइन के साथ आने वाले इस लैपटॉप के साथ HP और Asus जैसी कंपनियों के प्रीमियम मॉडल्स को टक्कर मिलेगी।  स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Lenovo Yoga Slim 7i में 14 इंच का OLED डिस्प्ले 1920x1200 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है और 400nits की पीक ब्राइटनेस के साथ इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस प्रीमियम हाई-क्वॉलिटी डिस्प्ले को Dolby Vision और DisplayHDR True Black 500 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा आंखों की सुरक्षा के लिए इसे Eyesafe और TUV Rheinland Low Blue Light का सर्टिफिकेशन...