धनबाद, अप्रैल 27 -- धनबाद, संवाददातालीकेज मेन राइजिंग पाइप की रिपेयरिंग के बाद भी शहर में पानी संकट से लोग परेशान हैं। शहर के बिनोद नगर, गांधी रोड, मनईटांड़ बैंक कॉलोनी, नूतनडीह, भेलाटांड़, वासेपुर, भूली सहित आसपास क्षेत्र में रह रहे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। लोग पानी खरीद कर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। विभागीय अधिकारी का कहना था कि निरसा स्थित मेन राइजिंग पाइप के लीकेज की रिपेयरिंग कर दी गई है लेकिन मुगमा में फिर पाइप क्षतिग्रस्त होने से संकट है। शहर में 50 एमएलडी पानी सप्लाई शहर में हर दिन 50 एमएलडी पानी की सप्लाई हो रही जबकि जरूरत 65 एमएलडी की है। पानी बढ़ाने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग धनबाद डिवीजन ने मुख्यालय को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक आदेश नहीं मिला है। बता दें कि भेलाटांड़ वाटर टीटमेंट प्लांट से शहर की 19 जलमीना...