बदायूं, मई 8 -- लोकसभा चुनाव का मतदान छिटपुट और हल्की-फुल्की नोकझोंक के बाद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। लेकिन जिला प्रशासन ने मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए खुराफात करने की कोशिश करने वाले लोगों को चिह्नित किया था। पुलिस ने जिले से करीब 16 हजार लोगों पर मुचलका पाबंद की कार्रवाई की थी। वहीं, करीब आठ हजार लोगों को लाल कार्ड जारी किए थे। मंगलवार को मतदान के दौरान पुलिस ने इन लोगों पर विशेष निगरानी रखी। मतदान के बाद लोगों को घर पर ही रहने की चेतावनी दी। वहीं, खुराफात की आंशका वाले लोगों को थाने में बैठाया गया। जिन्हें देर शाम थाने से छोड़ दिया।जिले में मंगलवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुलिस और लोगों की हल्की फुल्की नोकझोंक के बीच मतदान हुआ। मतदान को निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने ख...