शाहजहांपुर, अप्रैल 19 -- सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक न होने से हर साल सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है लेकिन फिर भी बड़ी संख्या में लोग सड़क पर बिना सावधानी के चलते हैं। इससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी तादाद में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को जागरूक करने के लिए पूरे यूपी में कई विभागों को साथ लेकर सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाती है। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की मदद से जागरूकता अभियान चलाने के लिए यूपी के सभी शिक्षकों को लगाया गया था।शाहजहांपुर जिले के सभी विद्यालयों में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हर विद्यालय से एक शिक्षक को नोडल शिक्षक बनाने के लिए नामित किया गया था। नामित शिक्षक के साथ प्रबंध समितियों को प्रशिक्षण देने को कहा गया लेकिन यूपी के...