कानपुर, फरवरी 7 -- वेलेंटाइन डे सप्ताह बुधवार से शुरू हो गया। इसकी शुरुआत रोज डे से हुई। फूलों के बाजार में दिलकश और भीनी खुशबू से महकते गुलाब के पांच रंगों के फूल बाजार की भी खूबसूरती बढ़ा रहे थे। अगर लाल गुलाब को छोड़ दें तो गुलाबी, पीला, नारंगी और मिक्स कलर के देशी-विदेशी गुलाब की कीमतें आसमान छू रही हैं। आमतौर पर लाल देसी गुलाब की बिक्री अधिक होती है। शिवाला के थोक बाजार में अन्य फूल तो कम आया था लेकिन गुलाब भरा पड़ा था। यही नहीं बेहद खूबसूरत दिखने वाला बड़ा गुलाब आकर्षण का केंद्र था। वेलेंटाइन डे को देखते हुए थोक मंडी में भी महंगाई दिख रही थी। लेकिन बाजार में यही फूल दोगुना महंगा बिक रहा था। गुलाब की वैरायटी अधिक होने के कारण दरों में भी अधिक भिन्नता दिखी। 600 रुपये प्रति 20 पीस तक पीला गुलाब गोकुल ने बताया कि गुलाब पीला, डार्क पीला,...