गाज़ियाबाद, फरवरी 28 -- गाजियाबाद। डासना स्थित आईएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के सहयोग से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में टेक- कैनवा, वैज्ञानिक पोस्टर, विज्ञान-विस्टा, प्रश्नोत्तरी और युवा-संवाद समेत विभिन्न वैज्ञानिक और तकनीकी प्रगति पर केंद्रित प्रतियोगिताओं तथा गतिविधियों का आयोजन किया गया। साथ ही क्रोनिक डिजीज डायग्नोसिस में मशीन लर्निंग प्रिडिक्टिव मॉडल, एनालिटिक्स और मल्टी-डिसिप्लिनरी लर्निंग मॉडलिंग, बायोमेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स में इलेक्ट्रॉनिक्स की भूमिका, प्राकृतिक संसाधनों और पर्यावरण अनुसंधान में प्रगति, हरित अर्थव्यवस्था- सतत उत्पादन और उपभोग, सटीक चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, कृषि उद्यमिता, समकालीन वैज्ञानिक अन्वेषण के विभिन्न पहलुओं को पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि ...