नई दिल्ली, फरवरी 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्यसभा में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से जुड़े तीन विधेयक पारित किए गए। इनमें स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने संबंधी विधेयक और अन्य दो विधेयक शामिल हैं। लोकसभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं।जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 और संविधान (जम्मू-कश्मीर) अनुसूचित जाति आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 और संविधान (जम्मू-कश्मीर) अनुसूचित जनजाति आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पर उच्च सदन ने अपनी मंज़ूरी दी। जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित जम्मू-कश्मीर स्थानीय निकाय कानून(संशोधन) विधेयक, 2024 में स्थानीय निकायों में ओबीसी को आरक्षण देने का प्रावधान है। यह विधेयक जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989, जम्मू-कश्मीर नगरपालिका अधिनिय...