नई दिल्ली, फरवरी 5 -- Success story: सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करना जरूर है।  जो उम्मीदवार पूरे मन से ईमानदारी से मेहनत करते हैं, उनकी कोशिश कभी व्यर्थ नहीं जाती। आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने कभी न हार मानने वाले रवैये की वजह से प्रोफेसर बनने का  अपना सपना पूरा कर लिया है। एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, राजस्थान के एक शख्स प्रोफेसर बनने के लिए सात बार परीक्षा में असफल हुए थे और आखिरकार, उन्होंने अपने आठवें प्रयास में जियोग्राफी प्रोफेसर का पद हासिल कर लिया। इन शख्स का नाम किरताराम मेघवाल है, जो बाड़मेर जिले के नेगराडा गांव के निवासी हैं। किरताराम उन लोगों में से हैं, जिनका मानना है कि मेहनत का फल एक न एक दिन जरूर मिलता है। उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने लक्ष्य के आड़े...