संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, धर्मेन्द्र पांडेय।लोकसभा चुनाव की तैयारियों को सोशल मीडिया और आईटी के माध्यम से धार देने का काम तेज हो गया है। सभी दलों में आईटी और सोशल मीडिया का वार रूम सक्रिय किया जा रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने के लिए फेसबुक से लेकर टिकटाक तक को बतौर अस्त्र प्रयोग कर रहे हैं। जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सैकड़ों युवा सक्रिय हैं। जो अपने अपने दल से जुड़े मुद्दे को जनता तक पहुंचा रहे हैं। भाजपा व उसके सहयोगी दल दूसरी ओर सपा और उसके सहयोगी दलों के अलावा बसपा भी सोशल मीडिया पर भी चुनावी जंग लड़ रही है। राजनीतिक दल अपने विचारधारा से जुड़े युवाओं को बकायदा प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका सम्मेलन कराने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं को रील के माध्यम से जनता तक पहुचाने क...