बिजनौर, फरवरी 20 -- आगामी त्योहारों को देखते हुए स्थानीय थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गांव जलालपुर के जुलूस विवाद पर दो पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई। मंगलवार को नांगल थाना प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ नजीबाबाद ने जालपुर में रविदास जयंती जुलूस निकालने हेतु दो पक्षों को एसडीएम नजीबाबाद के समक्ष अपनी बात रखने के लिए कहा है। थाना प्रांगण में क्षेत्र के गांव जीतपुर, नांगल, खानपुर, तिसोतरा, पूंडरी कला, पुंडरी खुर्द, जालपुर आदि गांव के नागरिकों की बैठक बुलाई गई। जिसमे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने आगामी त्योहार रविदास जयंती को देखते हुए सभी लोगों से विवाद और परेशानियों की जानकारी ली। सभी गांव वालों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की, साथ ही आसामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने की बात कही। इस दौरान ...