नई दिल्ली, मार्च 13 -- ऑलराउंडर रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के बेस्ट क्रिकेटर चुने गए हैं। उन्होंने बुधवार को सर रिचर्ड हैडली मेडल जीता। यह मेडल एक कैलेंडर ईयर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड के क्रिकेटर को दिया जाता है। 24 वर्षीय रचिन ने सर रिचर्ड हैडली मेडल जीतकर इतिहास रच डाला है। वह सबसे कम उम्र में यह अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सितंबर 2021 में इंटरनेशन डेब्यू किया था। रचिन ने अब तक सात टेस्ट, 25 वनडे और 20 टी20 इंटरनेसनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से क्रमश: 519, 820 और 214 रन निकले। उन्होंने कुल 39 विकेट चटकाए हैं। रचिन ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बैटिंग की थी। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट...