कुशीनगर, मई 10 -- कुशीनगर। चीनी उत्पादन में पूर्वांचल के क्यूबा नाम से प्रसिद्ध कुशीनगर के गन्ना किसानों के लिए यह अच्छी खबर है। जनपद की चार चीनी मिलों ने पिछले तीन साल की अपेक्षा 69.68 लाख कुंतल अधिक गन्ने की पेराई की है। पिछले साल के मुकाबले 1.63 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन भी बढ़ा है। चीनी मिलों द्वारा निर्धारित 14 दिन के अंदर बेहतर भुगतान करने का नतीजा रहा है कि किसानों ने चीनी मिलों पर क्रशर की अपेक्षा ज्यादा भरोसा जताते हुये गन्ने की सप्लाई की है।पहले कुशीनगर जनपद के प्रमुख उद्योग धंधा में शामिल चीनी उद्योग से जनपदवासियों का रोजी व रोटी चलती थी। जिले में नौ चीनी मिलें संचालित थी, लेकिन 90 के दशक में पांच चीनी मिलें एक-एक कर बंद हो गईं। जनपद सृजन के बाद मात्र एक ढाढा में चीनी मिल स्थापित हो सकी। पिछले एक दशक में वर्ष 2019-20 में जिले क...